*4 बजे की रिपोर्ट
➡लखनऊ- कार पर पास भाजपा एमएलसी का नंबर फर्जी, कार को क्लेम के लिए लाई गई थी सर्विस सेंटर, कार के सर्विस सेंटर पहुंचने पर हुआ खुलासा,भाजपा एमएलसी का सचिवालय पास लगा है,कार के चेसिस नंबर में भी खेल किया गया है, भाजपा MLC उमेश द्विवेदी का सचिवालय पास लगा है
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने इटावा में सड़क हादसे में दुख जताया, हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए,सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
➡वाराणसी – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे वाराणसी, केशव प्रसाद मौर्य का विपक्षी दलों पर हमला, ‘संसद मामले में राजनीतिकरण करना दुर्भाग्यपूर्ण’,विपक्ष को इससे नुकसान ही होगा- केशव प्रसाद, ‘विपक्ष हमेशा से ही राजनीतिकरण करते आया है’,राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर बयान, यह सभी राम भक्तों के लिए गर्व का क्षण है- केशव.
➡कौशाम्बी- पोते का शव कंधे पर लादकर चौकी पहुंचा दादा, इलाज के अभाव में पोते की हुई थी मौत , चायल के एक ईंट भट्ठे पर काम करता है मजदूर, इलाज के लिए ईंट भट्ठा संचालक से मांगा था पैसा, भट्ठा संचालक के पैसा न देने से नहीं हुआ था इलाज , चायल पुलिस चौकी पर भट्ठा संचालक पहले से मौजूद था ,भट्ठा संचालक से कुछ पैसे दिलाकर बिहार भेजा दिया , नेवादा चायल में ईंट भट्ठा पर काम करता था परिवार.
➡आगरा – खेरागढ़ में सरकारी चावल पकड़े जाने का मामला,जिला पूर्ति अधिकारी ने छापेमारी में पकड़ा था चावल,मिल से 150 कुंतल सरकारी चावल की हुई बरामदगी,पूर्ति निरीक्षक ने FIR में दर्ज कराया 86 कुंतल चावल,कार्रवाई के बाद सवालों के घेरे में पूर्ति विभाग के अधिकारी, बरामद सरकारी चावल राशन डीलर के सुपुर्द किया, आगरा के खेरागढ़ कस्बे का है मामला.
➡बरेली- ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर , बाइक सवार 1 युवक की मौके पर हुई मौत ,दूसरा गम्भीर रूप से हुआ घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बिथरी चैनपुर थाना के हाइवे स्थित पुल की घटना.
➡रायबरेली- सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, आवारा मवेशी के टकराने से हुआ हादसा,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया , लालगंज कोतवाली के रेल कोच के पास की घटना.
➡वाराणसी – वाराणसी में पीएम मोदी का दो दिवसीय दौरा आज , 3 राज्यों में जीत के बाद पीएम का पहला काशी दौरा, काशी में पीएम के भव्य स्वागत की हुई तैयारी ,बीजेपी के 3 राज्यों में जीत से उत्साहित हैं कार्यकर्ता , काशी में बीजेपी कार्यकर्ता करेंगे विजेता के रूप में स्वागत
➡बरेली- ट्रक ने स्कूटी सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर ,पत्नी की मौके पर हुई मौत, पति गम्भीर घायल ,पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया ,पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाइट चौराहे की घटना
➡आगरा – युवती से मारपीट का वीडियो वायरल, पड़ोसी युवक पर मारपीट का आरोप,पनीर के पैसे को लेकर युवती से मारपीट, छेड़छाड़,पैसे मांगने पर युवक पर मारपीट, छेड़छाड़ का आरोप,गले की चेन और दुकान के पैसे लूटने का भी आरोप, थाना ट्रांस यमुना फाउंड्री क्षेत्र का मामला
➡कुशीनगर- सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप,20 वर्षीय युवक की गला काट कर नृशंस हत्या , मृतक का सिर अभी भी तलाश रही है पुलिस ,कसया थाना क्षेत्र के कोलूहां हजामी टोला का मामला
➡कानपुर देहात – बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे हैं प्राइवेट अस्पताल,अस्पताल के नाम पर मरीजों से की जा रही ठगी,बच्चे की मौत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई,रसूलाबाद कस्बा में संचालित हैं मानकविहीन अस्पताल.
➡बिजनौर- प्रेमी युगल की बेरहमी से पिटाई का मामला,दबंगों ने प्रेमी युगल से लगवाई उठक-बैठक, वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान,पुलिस ने 2 अभियुक्तों, 2 बाल अपचारी को पकड़ा, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी, थाना नजीबाबाद क्षेत्र की घटना.
➡दिल्ली- संसद में सुरक्षा चूक मामले में आरोपियों का फोन बरामद, राजस्थान से पुलिस ने जले हुए फोन बरामद किये,फोन के अलग-अलग टुकड़े पुलिस के हाथ लगे,आरोपी ललित झा फोन लेकर हुआ था फरार.
➡देहरादून- यूजेवीएनएल के नये कारपोरेट भवन का लोकार्पण, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भवन का लोकार्पण, मुख्यमंत्री धामी ने जल विद्युत निगम को दी बधा, जल विद्युत निगम को दी स्थापना दिवस की बधाई, मुख्यमंत्री को सौंपा 20.10 करोड़ के लाभांश का चेक, जल विद्युत निगम प्रबंध निदेशक ने सौंपा चेक, भानियावाला सरस्वती विद्या इण्टर कॉलेज को मिली बस, नई बसों को धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, यूजेवीएनएल द्वारा सी.एस.आर के तहत दी गई बसें, समिट में ऊर्जा क्षेत्र के तहत 1 लाख करोड़ का करार-सीएम,. जल विद्युत निगम राज्य में दें ध्यान-सीएम धामी, उद्योगों को लेकर विद्युत उत्पादन पर दें ध्यान-सीएम
➡दिल्ली- 21 दिसंबर को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, मौजूदा राजनीतिक हालात पर बैठक में होगी चर्चा ,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई बैठक.
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट