Kanpur News: शहजादपुर में भोर पहर दो घरों से नकदी समेत लाखों की चोरी
कानपुर देहात। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजदापुर से शनिवार तड़के छत के रास्ते से घुसे चोरों ने एक बाद एक दो घरों से छह लाख की नकदी समेत करीब 20 लाख के जेवरात चोरी कर लिए। आहट मिलने पर सुबह चार बजे के करीब पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम बुलाकर छानबीन की। पुलिस चोरों की सुरागरसी में जुटी है।
शहजादपुर निवासी सत्यनारायण पांडेय व विश्वनाथ राजपूत के घर चोरी हुई। दो घरों में लाखों की चोरी होने की जानकारी पर सीओ अकबरपुर अरुण कुमार, कोतवाली सतीश सिंह माैके पर पहुंचे और छानबीन की। घटना स्थल से साक्ष्य व सुराग तलाशने के लिए डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम बुलाई गई। सत्यनारायण ने बताया कि रात साढ़े तीन बजे के करीब पत्नी विमला को किसी के किचन के पास होने की आहट मिली। जब उन्होंने किराएदार विनोद को आवाज देकर बाहर निकलने की कोशिश की कमरे की कुंडी बाहर से लगी मिली। काफी आवाज देने पर विनोद आए तो उनके व एक अन्य किराएदार की बाहर से बंद कुंडी खोली। इसी बीच तीन से चार चोर छत के रास्ते से भाग गए। बताया कि उनके घर से एक लाख 67 हजार की नकदी व दो बेटियों, पत्नी का करीब 10 लाख कीमत का जेवरात चोरी हुआ है। घटना स्थल पर किचन के पास की खिड़की कटर से कटी मिली। चोरों ने अंदर दाखिल होने से पहले दोनों किराएदारों व सत्यनारायण के कमरे की कुंडी बाहर से लगा रखी थी। इसके बाद बगल के कमरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इधर सत्यनारायण के घर से करीब 500 मीटर दूर रहने वाले विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि उनके घर का दरवाजा काट कर चोर घुसे। पास के कमरे में बेटा संतोष जिस कमरे में सो रहा था, चोरों ने उसका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। जबकि दूसरा बेटा विनय पेट्रोल पंप पर ड्यूटी करने गया था। दोनों बहुएं अपने कमरे में सो रही थी। चोरों ने बगल के कमरे में बोलेरो गाड़ी बिक्री के रखे साढ़े पांच लाख रुपये, दोनों बहुओं के करीब पांच से छह लाख कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। कोतवाली सतीश सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर छानबीन कर साक्ष्य जुटाए गए हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*