CCTV में महिला के साथ अश्लील हरकत करते पकड़े गए BJP नेता मनोहर धाकड़ गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
फिरोज खान रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ को पुलिस ने अश्लीलता के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें एक्सप्रेस वे पर एक गाड़ी में वह एक महिला के साथ खुलेआम अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे थे। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदसौर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मनोहर धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है जो वीडियो में दिखाई दे रही थी। हालांकि, वीडियो में नजर आ रही महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने भी बीजेपी पर तीखा हमला बोला है और मांग की है कि पार्टी ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। वहीं, आम जनता के बीच भी इस घटना को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।




