*जल जीवन मिशन में शिकायत,लापरवाही पर CM योगी ने की कार्रवाई*
183 अधिकारी,कर्मचारी कार्रवाई की जद में,
122 अधिकारियों की जाँच के आदेश,55 को प्रतिकूल प्रविष्टि ,6 निलंबित !!
07 मुख्य अभियंताओं पर जांच, 04 को प्रतिकूल प्रविष्टि,59 अधिशासी अभियंताओं पर जांच, 44 को प्रतिकूल प्रविष्टि, 04 निलम्बित !!
32 सहायक अभियंताओं पर जांच, 02 निलंबित,
19 अवर अभियंताओं के जांच के आदेश !!
CM योगी ने कहा कि हर घर तक समय पर और गुणवत्ता युक्त शुद्ध पेयजल पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है, और इसके लिए पारदर्शी व कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी !!




