*पत्नी से झगड़ा के बाद पति ने कुआं में कूद कर देनी चाहिए जान**
हमीरपुर-मौदहा कस्बे के पढोहरी डेरा गांव में पति पत्नी का झगड़ा आपस में इतना बढ़ गया कि पति ने गांव के ही एक कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की। यह देखकर घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। पुलिस को सूचना देने पर ग्रामीणों की मदद से पति को कुएं से निकालकर कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने पति को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात राजेंद्र पुत्र रामपाल निवासी नई दिल्ली डेरा पढोहरी का अपनी पत्नी विमला से विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गांव के कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की। कुएं में कूदने की खबर से ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से राजेंद्र को कुएं से निकालकर प्राइवेट वाहन द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के उपरांत युवक की हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने पति को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। फिलहाल युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है। ग्राम प्रधान श्रीराम निषाद ने बताया कि पति-पत्नी के विवाद के कारण पति कुएं में कूद गया। ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से उसे कुएं से निकालकर कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दीपक धुरिया ब्यूरो हमीरपुर




