बच्ची के जन्म से पहले जेब हल्की – कालपी CHC में खुलेआम वसूली!
खुशियाँ मनाने से पहले माँ-बाप को भरनी पड़ी रिश्वत – कालपी CHC में इंसानियत शर्मसार
ब्यूरो चीफ-: शैलेंद्र सिंह तोमर
जालौन (11 मई 2025):
एक ओर सरकार “जननी सुरक्षा योजना” के तहत हर महिला को सुरक्षित और निशुल्क प्रसव सुविधा देने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर ज़मीनी हकीकत में इन दावों की धज्जियाँ उड़ती दिखाई देती हैं। जालौन जिले के कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया है।
कालपी निवासी उमेश प्रजापति की पत्नी चांदनी देवी को 11 मई की सुबह 3:30 बजे प्रसव पीड़ा के चलते CHC कालपी में भर्ती किया गया। ठीक एक घंटे बाद, सुबह 4:33 बजे उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। सामान्य प्रसव हुआ, माँ और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं — लेकिन अस्पताल की व्यवस्था ने परिवार की खुशी को गहरा झटका दे दिया।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की एक महिला कर्मचारी, जिसे ‘रेखा मैडम’ कहा गया, ने ₹1500 और अन्य स्टाफ ने ₹1000 की अवैध वसूली की। यह सब उस सेवा के बदले माँगा गया जो सरकार द्वारा पूरी तरह मुफ्त घोषित है।
“सरकार कहती है इलाज फ्री है, पर यहां बच्ची के जन्म की कीमत 2500 रुपये लगी,” – यह कहते हुए उमेश प्रजापति की आँखों में गुस्सा और बेबसी दोनों साफ दिखे।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत ऐसे अस्पतालों में प्रसव संबंधी सभी सेवाएं निशुल्क दी जाती हैं — लेकिन यहां गरीब दंपति से जबरन वसूली कर ली गई। यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का अपमान भी है।




