पनकी स्थित काशीराम कॉलोनी की अवैध तरीके से की जा रही है खरीद
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर पनकी स्थित काशीराम कॉलोनी की अवैध तरीके से की जा रही है खरीद बेच कॉलोनी दिलाने के नाम पर लोगों से करी गई लाखों की ठगी सूत्रों के अनुसार काशीराम कॉलोनी योजना के अंतर्गत कॉलोनी दिलाने के नाम पर कई लोगों को फसाया गया है
कॉलोनी दिलाने के ऐवेज में सालों से लिया जा रहा है लोगों से पैसा एक पीड़ित महिला ने फर्जी कॉलोनी दिलवाने के मामले का किया खुलासा, बताइ आप बीती कि कॉलोनी की बदले में लाखों रुपए दे चुकी है दलालों को महिला ने बताया कि वह धीरे-धीरे करके लाखों रुपए कॉलोनी के बदले में दे चुकी है पहले दलालों ने उसको एक कॉलोनी में रखवाया,उसका फर्जी कागज भी बनवा कर दिया और लाइट मीटर का कनेक्शन भी कर लगवा कर दिया, पर कुछ समय बाद महिला को जानकारी मिली कि वह कॉलोनी किसी और को अलाट की गई है,उसके कागज फर्जी हैं और उससे कॉलोनी को भी खाली करवा लिया गया। दलालों की इस प्रकार से अधिकारियों के साथ सेटिंग गेटिंग है कि तुरंत उस महिला को दूसरी कॉलोनी में शिफ्ट करवा दिया गया। अब उससे दूसरी कॉलोनी के ऐवेज में भारी पैसे की मांग की जा रही है। अब देखना यह होगा कि इस सरकारी योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को कॉलोनी दी जाती है, पर इसका दुरुपयोग कुछ ब्रोकर लोग करते नजर आ रहे हैं.। कॉलोनी दिलाने के नाम पर कर रहे हैं लाखों की कमाई। क्या करेंगे संबंधित विभाग के आल्हा अधिकारी??????




