कैंची धाम मॉक ड्रिल में 2 आतंकवादी ढेर, 3 को जिंदा दबोचा, भारत माता की जय (नैनीताल)। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में तीन आतंकियों के घुसने की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल चौकन्ना हो गया। देखते ही देखते पूरे मंदिर परिसर को स्पेशल फोर्स ने घेर लिया। मुख्य मार्ग का ट्रैफिक पूरा रुक गया और मंदिर का आपात सायरन गूंजने लगा। त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसबी के स्पेशल कमांडो ने मंदिर के भीतर तीन आतंकियों को मार गिराया और दो आतंकी घायल हो गए। घायलों को तुरंत ही अस्पताल भेजने की व्यवस्था हुई और पूरे ऑपरेशन के बाद एसपी क्राइम की ब्रीफिंग सामने आई। ऑपरेशन के दौरान 03 आतंकवादी मौके पर ढेर कर दिए गए और दो को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। एसडीआरएफ, क्यूआरटी टीमों ने घायलों का सुरक्षित रेस्क्यू कर अस्पताल भेजने का मॉकड्रिल किया।
ब्यूरो रिपोर्ट




