*भारत-पाकिस्तान के चल रहे युद्ध को लेकर उन्नाव जिले के पुलिस लाइन में कराई गई मॉक ड्रिल डीएम एसपी रहे मौजूद*
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध को लेकर उन्नाव जिले के पुलिस लाइन में आज शनिवार को शाम 5:00 बजे मॉक ड्रिल कराई गई है वहीं आम जनमानस को युद्ध की स्थिति से निपटने के लिए जागरूक किया गया है वही पुलिस लाइन में उन्नाव डीएम गौरांग राठी और उन्नाव एसपी दीपक भूकर के साथ एडीएम सुशील कुमार गॉड सिटी मजिस्ट्रेट राजू राज व एसडीएम क्षितिज द्विवेदी के साथ सीओ सिटी सोनम सिंह और FSO शिवराम यादव के साथ अन्य पुलिसगण भी मौजूद रहे हैं, वही फायर टीम के द्वारा लोगों को आग से बचाव के लिए सुझाव दिए गए हैं वहीं साथ ही डॉक्टरों ने भी मेडिकल से संबंधित सुझाव दिए हैं से संबंधित एनसीसी कैडेट की छात्र-छात्राएं व रिटायर सैनिक भी मौजूद रहे है हालांकि पूरे मामले में उन्नाव डीएम गौरांग राठी ने जानकारी देते हुए क्या कुछ बताया है लिए सुनते हैं।




