गल्ला मंडी में ताला तोड़कर मटर चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
डिस्ट्रिक्ट हेड: शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी (जालौन)। कृषि उत्पादन मंडी समिति कालपी में बीती 22/23 अप्रैल की रात एक व्यापारी के प्रतिष्ठान में ताला तोड़कर 90 बोरी मटर चोरी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम इमिलिया खुर्द मार्ग पर घेराबंदी कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी आरोपी कानपुर देहात जिले के निवासी हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 28 बोरी मटर से लदी पिकअप गाड़ी बरामद की है, साथ ही अवैध तमंचा व कारतूस भी जब्त किए गए हैं। टीम में एडीशनल इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विशाल भड़ाना, राजेश कुमार, दयाशंकर, दीवान मुहम्मद मुईद और सिपाही सुनील कुमार शामिल रहे।
इस बड़ी सफलता पर सप्ताह भर के भीतर ही पुलिस को मिली सफलता से क्षेत्रीय जनता और व्यापारियों में खासा उत्साह देखा गया है। पुलिस अब बाकी माल और अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश में जुटी है।




