*कस्बे में कबर बिज्जू जानवर के दिखने से फैला दहशत का माहौल*
दीपक धुरिया ब्यूरो चीफ हमीरपुर
मौदहा कस्बे के बडा कसौडा मोहल्ला और बाधा मोहल्ला मे कबर बीजू के देखे जाने से मोहल्ले में डर का भाव बना हुआ था तभी आसपास के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दीजिसको लेकर दो दिन पहले वन विभाग की टीम ने मोहल्ले वासियों के साथ चलाया था सर्च ऑपरेशन
मगर नहीं लगा था कोई सुराग जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने ली थी चैन की सांस
दो दिन बाद फिर उसी जगह देखा गया कबर बिज्जू लोगों ने वीडियो बनाया और वन विभाग को फोन किया
लेकिन वन क्षेत्र अधिकारी नहीं उठा रहे थे फोन लोगों ने कबर बिज्जू का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
कस्बे में कबर बिज्जू जानवर के दिखने से फैला दहशत का माहौल
Leave a comment
Leave a comment




