*कानपुर ब्रेकिंग*
*केस्को विभाग में भ्रष्टाचार घूसखोरी पर नहीं लग पा रहा है अंकुश*
*नए मीटर से लेकर पुराने मीटर पीड़ी फ़ाइनल बिल के पुराना मीटर उखाड़ने वाले कर्मियों द्वारा पांच सौ से लेकर एक हजार की उगाही चल रही है कोई भी अधिकारी से आप शिकायत करिए अधिकारियों कहना रहता है की ठीक है दिखवा लेते हैं लेकिन होता कुछ नहीं है जबकि केस्को की प्रक्रिया सब ऑनलाइन हो चुकी है मगर पुराने मीटर उखाड़ने पुराने मीटर बदलने में केस्को कर्मियों की चांदी ही चांदी है*
*यही हाल नए मीटर कनेक्शन में अगर आपने जेई के साथ रहने वाले को सुविघा शुल्क नहीं दिया तो समझिए कि आपकी फाइल कैंसिल हो जाएगी अगर आपने जेई के साथ रहने वाले कुल मिलाकर उगाही करने वाले शख्स को समझ लिया तो आपका काम हो जाएगा*
*इसी तरह सूत्रों के हवाले से पूर्व में भी खबर प्रकाशित की गई थी और केस्को के पी ए टी /मीडिया प्रभारी से बात की गई थी जिस पर पूर्व घूसखोरी कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी*
*सूत्र बताते हैं कि इनमें कुछ केस्को के कर्मियों की भी मिली भगत रहती है इसी कारण करवाई नहीं हो पाती*
*सूत्र बताते हैं कि केस्को किदवई नगर/बारादेवी में अंकित नमक टी जी 2 के माध्यम से उगाई की जा रही परंतु अंकित नामक व्यक्ति को कुछ लोग दलाल होने की भी बात कह रहे इसकी पुष्टि संवाददाता नहीं करता है परंतु संवाददाता इतना जरूर दावा करता है कि अंकित नमक व्यक्ति पी डी केसों में खुलेआम उगाई कर रहा है*
*संवाददाता ने केस्को के पी ए टी से बात किया तो शिकायत मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है*
*संवाददाता केस्को किदवई नगर/बारादेवी पी डी एसडीओ से बयान लेने हेतु कार्यालय गया परंतु वह कार्यालय मौजूद नहीं थे*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




