जालौन में दर्दनाक सड़क हादसा, फॉर्च्यूनर पलटने से युवक की मौत, दो गंभीर
डिस्ट्रिक्ट हेड: शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन: उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी रोड पर रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक धवल विश्वारी उर्फ कन्हैया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी दीप गुप्ता और पूजा गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तीनों कालपी रोड स्थित एक होटल में पार्टी करने के बाद तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार से लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार अचानक अनियंत्रित होकर कई बार पलटी और सड़क किनारे जा गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग फंस गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनते ही दौड़कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने धवल को मृत घोषित कर दिया।
घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक धवल नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे और दो दिन पहले ही गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। उनकी मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है, वहीं घर में कोहराम मचा हुआ है। उनकी मां अंजली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और गाड़ी पर नियंत्रण न रहना हादसे का कारण बताया गया है। पुलिस अब हादसे की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।




