*दिनदहाड़े चहेरे भाई ने भाई को गोली मारकर उतारा मौत के घाट*
बाँदा-/ बाँदा के कस्बा बबेरू में एक 57 वर्षीय व्यक्ति को चचेरे भाई ने मामूली बात को लेकर तमंचे से चचेरे भाई को गोली मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक ,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस बल में घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी जुटाई हैं। यह पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कस्बे से सामने आया हुआ है। जहां पर बबेरू कस्बे के ओगासी रोड स्थित रावण मैदान के पास मामूली बात को लेकर चचेरे भाई राजू ने गोली मार कर अपने ही चचेरे भाई रज्जन की हत्या कर दी ।दिनदहाड़े इस हत्या से कस्बे एवं परिवार में दहशत भरा माहौल है।वही घटित घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया गया कि मामूली बात की कहांसुनी को लेकर चचेरे भाई ने अपने ही चचेरे भाई को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई है।वहीं अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है। तथा आला कत्ल तमंचे को बरामद कर लिया गया है। थाना बबेरू पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




