*उन्नाव पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गंगाघाट पुलिस ने नामचीन सट्टा माफियाओं को किया गिरफ्तार ।*
उन्नाव। तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर पश्चिमी चौकी क्षेत्र में गंगा किनारे रेती के पास बाढ़ केन्द्र के सामने से सट्टा माफियाओं को स्वाट टीम, सर्विलांस तथा थाना गंगाघाट की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा नामचीन सट्टा माफियाओं के ऊपर बड़ी करवाई चार सटोरियों .बादल निषाद, मुकेश कुमार, सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू, आश्चर्य अवस्थी उर्फ फुल्लू को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिनके कब्जे से कुल 3,65,000/- रुपये सट्टा राशि, 03 अदद मोबाइल, एक अदद सफेद स्कार्पियों नम्बर UP 78 EY 4620 बरामद किया लंबे समय से पुलिस को थी इन सट्टा माफिया की थी तलाश, चारों अभियुक्त पर गंगा घाट कोतवाली में आपराधिक इतिहास दर्ज है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0स0 217/25 धारा 13 जुआं अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*बाइट- पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर उन्नाव।*




