*रोडवेज बस व बाइक की टक्कर दो लोगो की मौत, एक घायल*
बाँदा/- उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा सामने आया है। सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई है। तो वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना बांदा जनपद के जसपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगाहा गांव के मोड़ के पास की है। जहां रोडवेज बस ने सामने से आ रही बाइक पर टक्कर मार दी बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे। जो बाँदा जा रहे थे। मौके पर उत्तम निषाद 38 वर्ष दूसरा मृतक श्रीपाल निषाद 35 वर्ष की ही मौत हो गई। राह गिरो की सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस ने पहुचकर दोनो शव को सीएच सी जसपुरा भिजवाया है। वही घायल श्रीकेशन 25 वर्ष को बाँदा के लिए उपचार के लिए रेफर किया गया है। मृतकों के परिवार में मौत की खबर से कोहराम मचा हुआ है।दोनों म्रतक शादी शुदा है अपने पीछे म्रतक पत्नी सहित मासूम बच्चों को छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गए हैं।मृतको के परिजनों का रो-रो करके बुरा हाल है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




