कानपुर ब्रेकिंग।।
छेड़खानी का विरोध करना युवती के दोस्त को पड़ा भारी।
पीड़ित युवती का आरोप पुलिस ने फर्जी मुकदमे में फसा कर युवक को भेजा जेल।
दो युवकों द्वारा पीड़िता के साथ बारादेवी स्थित फर्रुखाबादी होटल पर की गई थी छेड़खानी।
पीड़िता का आरोप मेरे दोस्त के विरोध करने पर दोनों युवकों ने बताया था अपने आपको पुलिस वाला और दी थी फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी।
पीड़िता के तहरीर देने जाने पर उसके दोस्त विजय तिवारी को फसाकर फर्जी मुकदमे में भेजा जेल।
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




