सास से पहले किसी और संग भागा था दामाद, अलीगढ़ केस में एक और बड़ा खुलासा
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
सास से पहले किसी और संग भागा था दामाद, अलीगढ़ केस में एक और बड़ा खुलासा अलीगढ़ सास-दामाद केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं जो लोगों को चौंका रहे हैं। अब इस केस में एक नया मोड़ आ गया है जिसमें पता चला है कि राहुल अपनी सास अनिता से पहले किसी और के साथ भी भागा था।इस बात को सुन आप बेशक चौंक गए होंगे लेकिन ये सच है। वहीं अभी तक सास-दामाद का पता नहीं चला है कि वो हैं कहां? चलिए जान लेते हैं कि राहुल अनिता से पहले किसके साथ भागा था और क्या इस केस में कोई कार्रवाई हुई थी या नहीं?
अनिता से पहले भी किसी और के साथ भागा था राहुल
जान लें कि होने वाली सास से पहले राहुल एक अन्य महिला के साथ भाग चुका है। ये घटना करीब एक साल पहले की है, जब राहुल अपने पड़ोस के गांव में रहने वाली महिला के साथ भाग गया था। दोनों 2 महीने तक साथ रहे थे और फिर वापस आ गए थे। इस मामले में महिला के परिवार वालों ने शर्म की वजह से कोई शिकायत पुलिस में नहीं की। इस वजह से राहुल पर कोई आंच भी नहीं आई थी।




