*क्रांतिकारी रेड का विजय रथ रहा निरंतर जारी*

कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा आयोजित क्रांतिकारी प्रीमियर लीग का फाइनल दिन -रात्रि मैच क्रांतिकारी रेड तथा क्रांतिकारी ब्लू के मध्य खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रांतिकारी रेड ने 20 ओवर में 169 रन बनाए। जिसमें मनिन्दर सिंह ने 54 और दमनदीप ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।क्रांतिकारी ब्लू की ओर से नितेश त्रिपाठी ने तीन विकेट हासिल किये ।जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रांतिकारी ब्लू 20 ओवरों में 149 रन ही बना सकी ।जिसमें सौरभ राय के 39 एवं नितेश त्रिपाठी के 22 रनों का योगदान दिया ।क्रांतिकारी रेड की ओर से विवेक यादव एवं शिवम प्रजापति ने दो-दो विकेट हासिल किये ।विजयी टीम को विजेता ट्रॉफी विधानपरिषद सदस्य माननीय अरुण पाठक जी द्वारा प्रदान की गई ।प्लेयर ऑफ द मैच मनिंदर सिंह, फाइटर ऑफ द मैच सौरभ राय,बेस्ट बैट्समैन दमनदीप,बेस्ट बॉलर नितेश त्रिपाठी,फील्डर ऑफ़ द मैच सौरभ,प्लेयर ऑफ द मैच टूर्नामेंट रवि दुबे घोषित किए गये।इस अवसर पर संगठन सदस्य आशीष मिश्रा, सुरेश त्रिवेदी ,अभिमन्यु सिंह भदौरिया, आशुतोष अवस्थी एडवोकेट, हर्षित गुप्ता, आशुतोष यादव ,चितरंजन , शैलेंद्र गुप्ता, गोपेन्द्र सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।




