कल्याणपुर थाना के अंतर्गत ढाबे में लगी भीषण आग
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर ।फायर ब्रिगेड अपडेट
*कल्याणपुर थाना के अंतर्गत ढाबे में लगी भीषण आग*
*न्यू शिवली रोड पर बाला जी भोजनालय में लगी आग से मच गया हड़कंप*
*भोजनालय के उपरी खंड में फंस गए कुछ लोग। मच गया हाहाकार*
*सूचना को अमल लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर पनकी व फ़ज़लगंज फायर स्टेशन से दमकल गाडियां तुरंत पहुंची घटना स्थल पर*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा स्वयं रहे मौके पर मौजूद*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के निर्देशन में फायर कर्मियों ने आग बुझाना किया प्रारंभ।*
फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर।
फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत व सूझ बूझ से पा लिया आग पर काबू।
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया, आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। कोई जनहानि नही हुई है।*




