*फायर ब्रिगेड अपडेट*
*कचहरी में लगी भीषण आग*
*शताब्दी गेट नंबर 3 की तरफ कचहरी परिसर में आग का तांडव।*
*सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर लटूश रोड एफएसओ एक मोटर फायर इंजन व एक हाई प्रेशर वाहन के साथ तुरंत पहुंचे घटना स्थल पर।*
*फायर कर्मियों ने सूझ बूझ व काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू*
*आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।*
*कोई जनहानि की सूचना नही है।*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




