*_🌸🌾शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें_*
*=======================24/03/2025*
*1* कर्नाटक डिप्टी CM के बयान पर संसद में हंगामा, मुस्लिम आरक्षण पर कहा था- कान्सटीट्यूशन बदलेंगे; खड़गे बोले- कोई संविधान नहीं बदल सकता
*2* मुस्लिम आरक्षण के मसले पर संसद में रार; नड्डा-रिजिजू ने कांग्रेस से मांगी सफाई, खरगे ने दिया जवाब
*3* मुस्लिम आरक्षण के लिए संविधान भी बदलेंगे; डीके शिवकुमार के बयान पर संसद में खूब हंगामा
*4* देश में बढ़ रहे छात्रों की खुदकुशी के मामले, सुप्रीम कोर्ट ने बना दी टास्क फोर्स; 4 महीने में मांगी रिपोर्ट
*5* दिल्ली में इंडिया गठबंधन के छात्र संगठनों का प्रदर्शन, राहुल बोले- RSS देश का एजुकेशन सिस्टम खत्म कर रहा, किसी को रोजगार नहीं मिलेगा
*6* विधानसभा में राष्ट्रपति बोलीं- छत्तीसगढ़ से मुझे लगाव, मुर्मू ने कहा, 5-6 बार आई, यहां के लोग अच्छे, इसलिए छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया कहते हैं
*7* नागपुर हिंसा- मुख्य आरोपी फहीम के घर बुलडोजर चला, 500 दंगाइयों को भड़काने का आरोप, देशद्रोह का केस; औरंगजेब की कब्र पर था विवाद
*8* ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं, कुणाल कामरा माफी मांगें’, शिंदे पर टिप्पणी मामले में फडणवीस की दो टूक
*9* स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी। इस पर भड़के शिवसैनिकों ने जहां शो का आयोजन किया गया था, वहां धावा बोल दिया था। दरअसल, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की थी।
*10* ‘जो गद्दार है… वो गद्दार है, कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा’, कॉमेडियन के बचाव में उतरे उद्धव ठाकरे
*11* बुलेट ट्रेन ट्रैक पर काम के दौरान बड़ा हादसा, फिसलकर गिरी भारी भरकम गैंट्री; दो दर्जन ट्रेनें कैंसल
*12* केरल भाजपा को मिला नया अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर संभालेंगे कमान, लोकसभा चुनाव में शशि थरूर को दी थी कड़ी टक्कर
*13* राजस्थान में 40, एमपी में 39 डिग्री पहुंचा तापमान, ओडिशा में आज भी बारिश का अलर्ट,पंजाब में 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा
*14* IPL में आज दिल्ली vs लखनऊ, LSG ने कैपिटल्स को 60% मैच हराए, विशाखापट्टनम में DC से पहली बार होगा सामना
*15* सेंसेक्स 1078 अंक चढ़कर 77,984 पर बंद, निफ्टी में 307 की तेजी रही; कोटक महिंद्रा बैंक और NTPC करीब 5% चढ़े
*================================*




