कानपुर में हुआ प्यार… भागकर पहुंचे जबलपुर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दोनों ने कर ली खुदकुशी
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर में हुआ प्यार… भागकर पहुंचे जबलपुर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दोनों ने कर ली खुदकुशी
कानपुर में हुआ प्यार… भागकर पहुंचे जबलपुर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दोनों ने कर ली खुदकुशी
जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां कानपुर से भागकर आए जोड़े ने फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
कानपुर में हुआ प्यार… भागकर पहुंचे जबलपुर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दोनों ने कर ली खुदकुशी
जबलपुर में प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में उत्तर प्रदेश के कानपुर से भागे जोड़े के आत्महत्या (Suicide) करने का मामला सामने आया है. मामला जिले के पनागर का बताया गया है. पुलिस ने रविवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया और उनके परिजनों को सौंप दिया है. कानपुर पुलिस ने किशोर पर प्रलोभन देकर अपहरण करने का मामला केस दर्ज किया था.
घर से भागकर आए थे जबलपुर
कानपुर देहात के शिवाली थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोर और 16 वर्षीय किशोरी 23 जनवरी को घर से भागे थे. दोनों की परिजनों ने तलाश की, लेकिन पता नहीं चला. पनागर के पास ग्राम बरौदा में किराए से रहने वाले आकाश सोनी के घर पहुंचे. आकाश कानपुर निवासी है और रिश्ते में किशोर का चाचा लगता है. उसने दोनों से पूछताछ की और फिर दोनों को आश्रय दिया.
एक ही फांसी के फंदे से लटके थे दोनों
सुबह आकाश अपने काम से घर से बाहर चला गया. देर शाम जब वो वापस लौटा और घर का दरवाजा खटखटाया, तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला. उसने खिड़की से अंदर झांका तो दोनों फांसी के फंदे पर झूलते दिखे. पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा और दोनों के शव को उतारा.
साथ लेकर कानपुर जाने वाला था आकाश
आकाश ने पुलिस को बताया कि उसने इस संबंध में किशोर के परिजनों से फोन पर बात की थी और कानपुर पुलिस को भी दोनों के यहां आने के बारे में जानकारी दी थी. वह दोनों को साथ लेकर रविवार को कानपुर जाने वाला था, लेकिन इसी बीच उन्होंने आत्महत्या कर ली. पनागर पुलिस के अनुसार, दोनों की मौत के मामले की केस डायरी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट कानपुर पुलिस को भेज दी जाएगी. आगे की जांच कानपुर पुलिस करेगी.




