टूटे बिजली के तार की चपेट में आकर भैंस की मौत
Û आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से टूटा था, ठीक करने के लिए की गयी थी शिकायत
Û तार टूटा होने के बावजूद करंट था चालू, जिससे चिपककर भैंस की हुई मौत, भैंस मालिक की भी बची जान
कानपुर नगर, सूबे में योगी सरकार भले ही जितनी भी सख्त हो लेकिन विभागीय कर्मचारियों के काम करने के रवैये में कोई बदलाव नही आ रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की ऐसी ही लापरवाही एक बार फिर सामने आयी है, जिसमें बिजली के टूटे हुए तार को ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नही ठीक किया गया और निबार्ध बिजली चालू रही, जिसके कारण तार से एक भैंस चिपकर मर गयी तो वहीं भैंस मालिक की बाल-बाल जान बच सकी।
मामला थाना शिवराजपुर के ग्राम जैतपुर की है जहां के रहने वाले विनोद ने बताया कि गांव में बिजली के तार काफी पुराने हो चुके है और एक बिजली का तार टूट कर गिर भी गया है। तारों को ठीक करने के लिए ग्रमीणों ने कई बार बिजली विभाग को शिकायत भी की लेकिन व्यवस्था में कुई सुधार नही हुआ और कोइ कार्यवाई नही की गयी। विनोद ने बताया कि टूटे तार की चपेट में आकर उनकी बैंस की मौत हो गयी वहीं उनके साथ कई बच्चों भी बिजली के तार की चपेट में आने से बच चुके है। ग्रामीणों का कहना है कि तार टूटने की सूचना सब स्टेशन पर पहले ही दी जा चुकी थी, बावजूद इसके तार नही ठीक कराया गया और करंट भी चालू रहा। ग्रामीणों ने आरोप लगया कि कागजों में बांव के तार बदलें जा चुके है लेकिन यह झूठ है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट