* *कोटेदार ने नाबालिक के साथ की छेड़खानी पुलिस ने भेजा जेल*
बांदा -जनपद बाँदा के कालिंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में कोटेदार ने अंगूठा लगाने के बहाने कमरे के अंदर ले जाकर नाबालिक के साथ छेड़खानी की है। शोर मचाने पर कोटेदार ने रुपए देने का लालच भी दिया। नाबालिक के इनकार करने पर कोटेदार ने उसका मुंह दबा दिया। नाबालिक किशोरी की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी नाबालिक किशोरी की माँ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह 9:00 बजे उसकी 12 साल की पुत्री कोटेदार के यहां ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाने गई थी। अंगूठा लगाने के बहाने कोटेदार ने उसकी पुत्री को कमरे में ले गया। और अश्लील हरकत करने लगा । घर आकर नाबालिक किशोरी ने अपनी आपबीती मां को बताई।मां ने कठोर से कठोर कार्रवाई करने व मुकदमा पंजीकृत कर कोटेदारों पर कार्यवाही की मांग की है। वही इस पूरे मामले पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने गंभीरता से लेते हुए कोटेदार को गिरफ्तार करवाते हुए ।पास्को एक्ट व छेड़खानी की धारओ पर मुकदमा पंजीकृत कर कोटेदार को जेल भेजा है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




