*अमेरिका ने खत्म किया आईएसआईएस के प्रमुख अबू खदीजा को••••* *इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने ऑपरेशन की पुष्टि की. उन्होंने कहा,
मारे गए आईएसआईएस नेता की पहचान अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई के रूप में हुई है, जिसे अबू खदीजा के नाम से भी जाना जाता है. एक्स पर एक बयान में अल-सुदानी ने इराकी सुरक्षा बलों और अमेरिका के नेतृत्व वाले सैन्य अभियान की प्रशंसा की!* *अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य ऑपरेशन के सफल होने की जानकारी दी!* *अमेरिका ने एक और बड़े आतंकी का खात्मा कर दिया है. इराक में इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का प्रमुख ढेर हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को इस पूरे ऑपरेशन के सफल होने का ऐलान किया. ट्रंप का कहना था कि अब्दुल्ला माकी मुस्लेह अल-रिफाई उर्फ अबू खदीजा के साथ एक अन्य आतंकी भी मारा गया है. अमेरिका ने यह सैन्य हवाई ऑपरेशन इराकी और कुर्द बलों के साथ मिलकर पूरा किया है!
ब्यूरो रिपोर्ट




