*सगे भाई ने बहन को गड़ासे से हमला कर उतारा मौत के घाट*
बाँदा- जनपद बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के सिमरन डेरा में आज एक कलयुगी भाई ने अपनी ही सगी बहन को गड़ासे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया । बताया जा रहा है कि मृतक सुशीला उम्र लगभग 50 वर्ष घर पर अकेले थी तभी उसका सगा भाई संतोष बहन के घर पहुंच गया ।और उसने ताबड़तोड़ गड़ासे से बहन पर वार कर दिया। घायल सुशीला की चीख पुकार सुनकर पड़ोस पर रहने वाले लोग आ गए ।तभी कलयुगी भाई संतोष बहन को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी जसपुर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने देखते ही सुशीला को म्रत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भिजवाया है। क्षेत्राधिकार राजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक महिला की मां ने साढ़े चार बीघा जमीन अपनी बेटी सुशीला के नाम कर दिया था ।जिससे कि भाई नाराज था और रंजिश मानता था। बहन के नाम जमीन कर देने से नाराज भाई ने बहन को हमला कर हत्या की है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




