कानपुर के बर्रा इलाके से बॉयफ्रेंड शिवम ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को घर बुलाकर उसका गला काट दिया।
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
कानपुर के बर्रा इलाके से बॉयफ्रेंड शिवम ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को घर बुलाकर उसका गला काट दिया। चाकू से वह लगातार गर्दन काटता रहा.. चंद मिनट में लड़की की जान चली गई। लड़की 12th क्लास की स्टूडेंट थी, अभी उसके एग्जाम भी चल रहे थे। लड़की अपने बॉयफ्रेंड शिवम की कॉल पर उसके रूम में मिलने आई थी..
आखिर क़त्ल की क्या वजह रही होगी? इस सवाल का जवाब शिवम की गिरफ्तारी के बाद ही मिल पायेगा।




