झांसी छात्रावास ने जीता राज्य आमंत्रण ओपन हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का खिताब
प्रतापगढ़, । जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राज्य आमंत्रण ओपन सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का समापन बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में झांसी छात्रावास ने ओलंपियन विवेक अकादमी वाराणसी को 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। झांसी छात्रावास के राघवेंद्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे और अपनी टीम को जीत दिलाई।समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नव्व शिव सहाय अवस्थी ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और मानसिक मजबूती विकसित करने का बेहतरीन माध्यम हैं। उन्होंने स्टेडियम का निरीक्षण करने और खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान ने विजेता टीम को 7 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की। भारत विकास परिषद के सदस्यों ने खिलाड़ियों और निर्णायकों को आंवले की बर्फी और मल्टीग्रेन बिस्किट भेंट किए।समारोह में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय कुमार तिवारी, हॉकी प्रतापगढ़ के सचिव आजम अली, पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला, क्रिकेट आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक शोभनाथ यादव, फुटबॉल प्रशिक्षक बुद्ध प्रकाश समेत कई खेल अधिकारी, प्रशिक्षक और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। समापन समारोह का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया, जबकि जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
झांसी छात्रावास ने जीता राज्य आमंत्रण ओपन हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का खिताब
Leave a comment
Leave a comment




