*उत्तर प्रदेश के कानपुर मैं स्कूटी से आए तीन चोरों ने बैटरी रिक्शा लेकर हुए फरार*
पूरा मामला द्वारकापुरी बाजार जरीब चौकी थाना सीसामाऊ का है
थाना सीसामाऊ में चोरों के हौसले हुए बुलंद 4 मार्च दिन मंगलवार सुबह 5:00 बजे घर के बाहर खड़े बैटरी रिक्शे को बनाया अपना निशाना
*स्कूटी सवार तीन चोर बैटरी रिक्शा चोरी करके हुए फरार सारी घटना सिटी टीवी फुटेज में कैद*
कानपुर ब्यूरो
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




