आज दिनांक 09.03.25 को कानपुर सेंट्रल के कैंट साइड गेट संख्या 04 से फेथफुलगंज पुलिस चौकी तक नवनिर्मित सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण श्री रमेश अवस्थी माननीय सांसद लोकसभा कानपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम मे सर्वप्रथम स्टेशन निदेशक कानपुर सेंट्रल श्री आशुतोष सिंह के द्वारा माननीय सांसद के साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों का शाल तथा प्लांटर देकर स्वागत किया गया। माननीय सांसद महोदय द्वारा स्टेशन पर साफ सफाई तथा रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं हेतु तय समय सीमा मे किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष दक्षिण श्री शिवराम सिंह जी , श्री रघुनंदन भदौरिया पूर्व विधायक कैंट सहित अन्य गण मान्य व्यक्तियों सहित रेलवे अधिकारी, कर्मचारी गण मौजूद रहे। मंच संचालन श्री संतोष त्रिपाठी सहायक वाणिज्य प्रबंधक, कानपुर सेंट्रल द्वारा किया गया।
ब्यूरो कानपुर
अक्षत श्रीवास्तव की रिपोर्ट




