*अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन*
बबेरू/बांदा। बबेरू तहसील पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह पटेल की अगवाई में किसानों के साथ बबेरू तहसील पहुंचकर बुधवार की दोपहर किसानों की समस्या को लेकर व अन्ना पशुओं को गौशाला में संरक्षण किए जाने की मांग को लेकर बबेरू उप जिलाधिकारी नमन मेहता के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। वही बताया कि ग्राम पल्हरी, मिलाथू,मुरवल,बड़ागांव, मिलाथू ,आहार,आलमपुर, देवरथा,बगहेटा,रगौली सहित अन्य गांव में अन्ना पशु खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे किसानों की फसले बर्बाद हो रही है। जिससे हम चाहते हैं कि, सभी अन्ना पशुओं को गौशाला में संरक्षण करवाया जाए, इस मौके पर भैया लाल पटेल, रोशनपाल, प्रेम नारायण सिंह, राम, पप्पू पटेल, मधु कांत, संतराम पटेल,सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




