*फायर ब्रिगेड अपडेट
*बजरिया थाना क्षेत्र में लगी भयंकर आग*
*आग ब्रह्मनगर स्थित कुरील के हाते की टीवी रिपेयरिंग दुकान में भड़की*
*देखते ही देखते तीन मंज़िल की इमारत में भर गया धुंआ। फंस गए तमाम लोग*
*मच गई चीख पुकार हो गया दहशत का माहौल*
*सूचना को अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर पहुंची दमकल गाडियां।*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा स्वयं घटना स्थल पर रहे मौजूद।*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के कुशल नेतृत्व में फायर कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया।*
*इमारत में फंसे हुए लोगों को फायर कर्मियों ने अपनी जान पर खेल कर बचाया।*
*सीढ़ी लगा कर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला।*
*9 व्यक्तियों व 6 पालतू जानवरों को सकुशल आग और धुंए से निकाला गया।*
*घंटों की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने पाया आग पर काबू*
*आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।*
*मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया, आग बुझ चुकी है। कोई जनहानि नही हुई है।*
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




