*मेडिकल कॉलेज वार्ड के पीछे पड़ा मिला युवक का शव*
बाँदा:- उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब संदिग्ध एक युवक का शव मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्लॉक के पीछे पड़ा हुआ मिला। अतर्रा थाना क्षेत्र के आऊं गांव निवासी राजकुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी का कार्य किया करता था वह काफी दिनों से बीमार था और 18 फरवरी को अपने गांव आ गया था ।घर वालों ने पहले उसका प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करवाया हालत में सुधार न होने पर परजनों ने 23 फरवरी को उसे बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया ।जहां डॉक्टरों ने लीवर की खराबी और बुखार की बीमारी बताई। उसका उपचार मेडिकल कॉलेज में भर्ती करके किया जा रहा था ।आज उसका सुबह शव वार्ड ब्लॉक के पीछे कचरे के ढेर में पड़ा हुआ मिला। जैसे ही जानकारी परीजनों को हुई तो परिजनों में चीख पुकार मच गई ।मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ राजीव प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि मृतक युवक रात्रि में अपने मां के साथ वार्ड में सो रहा था। उसका शव ब्लॉक के पीछे सुबह पड़ा हुआ मिला है। गहनता से पूरे मामले पर जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भिजवाया गया है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




