*शाम बड़ी खबरें*
*1* जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का फैसला बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आर्टिकल 370 अस्थायी था; राज्य में सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का आदेश
*2* 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सिर्फ कानूनी नहीं बल्कि यह आशा की किरण- नरेंद्र मोदी
*3* पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अनुच्छेद 370 हटाने पर सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला ऐतिहासिक है। जिसमें भारतीय संसद द्वारा 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले की संवैधानिकता बरकरार रखी गई है’
*4* इतिहास की गलती..’, SC में सरकार का पक्ष रखने वाले वकील बोले- देश PM मोदी-शाह का कर्जदार रहेगा
*5* सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ‘5 अगस्त 2019 और आज की तारीख भारत के इतिहास में दर्ज हो गई। पूर्व में की गई भयंकर संवैधानिक भूल को आखिरकार सरकार ने सुधार लिया है।
*6* PM मोदी ने विकसित भारत यूथ वर्कशॉप लॉन्च की, बोले- क्वॉन्टम जंप लेकर दूसरे विकसित बने, अब हमारा वक्त
*7* पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर साझा की है। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखे। अपने कैप्शन में पीएम मोदी ने प्रणव मुखर्जी के अंतर्दृष्टि और नेतृत्व को अमूल्य बताया है।
*8* अनुच्छेद 370 पर SC के फैसले पर विपक्ष का मिलाजुला रुख, किसी ने जताई निराशा तो किसी ने स्वागत किया
*9* 6 दावेदार… MP में किसका ‘राज’? शिवराज से मिले खट्टर, प्रह्लाद पटेल के आवास की बढ़ी सुरक्षा, भोपाल में हलचल
*10* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐलान आज शाम तक, भाजपा के तीनों पर्यवेक्षक बीजेपी ऑफिस में; मनोहर लाल खट्टर के साथ शिवराज सिंह भी पहुंचे
*11* राजपूत, ब्राह्मण और जाट; भाजपा ने निकाला राजस्थान का समाधान, 1+2 वाला प्लान, हालांकि चेहरे का एलान मंगलवार को विधायक दल की बैठक के बाद किया जायेगा
*12* राजस्थान को कल मिल जाएगा CM का चेहरा, राजेंद्र राठौड़ बोले- भाजपा को मोदी के चेहरे पर वोट मिले, कोई मुगालते में रह सकता है
*13* कांग्रेस के लिए भी आसान नहीं राजस्थान, विपक्ष का नेता भी चुनेगा आलाकमान, बैठक में प्रस्ताव किया पारित
*14* वसुंधरा राजे ने एक साल के लिए मांगा राजस्थान का मुख्यमंत्री पद, स्पीकर बनने से किया इनकार: सूत्र
*15* दिल्ली शराब नीति मामले में संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, बढ़ी न्यायिक हिरासत
*16* बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट