कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट के कई होटलों ,बार ठेला ,ढाबा ,चाय की दुकान पर बाल श्रम करवाने की व्यवस्था चरम पर …
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं संबंधित अधिकारी के दिशा निर्देश के बाद भी बाल श्रम से नन्हें बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़….?*
उक्त ढाबा संचालकों ,रेस्टोरेंट बार संचालकों को रोकने की वजह बाल श्रम को बढ़ावा देकर बच्चों के भविष्य के साथ कर रहे खिलवाड़…?*
उक्त दुकानदारो ढाबा संचालकों के यहां संबंधित अधिकारी को औचक निरीक्षण कर बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकथाम कर उक्त दुकानों पर छापेमारी कर कार्यवाही करने से बच्चों का भविष्य हो सकता उज्ज्वल…!*
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट,श्रम विभाग का छापा,एवं संबंधित थाना पुलिस को औचक निरीक्षण से हो सकता खुलासा…?*
कानपुर शहर के मुख्य चौराहों जैसे झकरकटी,गुरदेव तिराहे,स्वरूप नगर ,घंटाघर एवं मेन बाजार व होटल, ढाबों पर चेकिंग से बालश्रम चरम पर..!*
उक्त प्रकरण में बाल श्रम कानून के बारे में जागरुक भी किया जाना चाहिए..!*
कानपुर डीएम एवं संबंधित अधिकारियों के औचक निरीक्षण से बच्चों के भविष्य से में हो सकता परिवर्तन…!
कानपुर डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




