बरसात के पानी के संरक्षण के लिए लगाये जायेगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
Û संरक्षित जन से होगा सिंचाई का कार्य
कानपुर नगर, अब बारसात के पानी को संरक्षित किया जायेगा, और इसके लिए रेन वाटर हार्वेंस्टिंग सिस्टम लगाया जायेगा। प्रारम्भ में 10 पार्को में इस सिस्टम को लगाया जायेगा और इसके लिए कुछ समय पहले ही यूपी स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड के निर्माण खंड-1 के अधिशासी अभियंता एके झा के द्वारा नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन को पत्र भी भेजा गया है।
बतादें की बरसात का पानी यूंही नालियों में बहकर बर्बाद हो जाता है, इसका कोई भी सद्उपयोग नही होता पाता, लेकिन आने वाले समय में शायद एसा नही होगा और इसके लिए 10 पार्को में रेन हार्वेंस्टिंग सिस्टम को लगाया जायेगा। बताया जाता है, कि सीएसआर फड से इस सिस्टम को लगाया जायेगा और इसके लिए यूपी स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड के निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता एके झा द्वारा नगर आयुक्त को पत्र भी भेजा जा चुका है। जिन पार्को में पहले इस सिस्टम को लगाया जायेगा उनमें आनंदधाम मंदिर पार्क आनंदपुरी, केशव मधुवन पार्क केशव नगर, अंबेडकरपुरम के सामने पार्क कल्याणपुर, तुलसी बिहार उधान पार्क, साकेत नगर, हनुमान पार्क कौशल पुरी तथा केडीए सिग्नेचर ग्रीन्स विकास नगर आदि है। बताया गया कि पनकी पावर प्लांट 660 मेगावाट बिजली उत्पादन के साथ ही भूगर्भ जल भी सुरक्षित करेगा। इस सिस्टम से वर्षा के जल का संरक्षण तो होगा ही साथ ही लगभग दो दर्जन क्षेत्रों का भूगर्भ जल स्तर भी बढेगा।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट