आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को डी.एस.एन. महाविद्यालय , उन्नाव
में एन.सी.सी. के तृतीय वर्ष के कैडेट की ‘सी ‘ सर्टिफिकेट की परीक्षा संपन्न हुई इस परीक्षा में कुल 132 कैडेट पंजीकृत थे जिसमें 03 कैडेट अनुपस्थित रहे । इस परीक्षा में प्रातः 10:30 से 1:30 तक 3 घंटे की लिखित परीक्षा हुई । प्रथम बार परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न के माध्यम से ली गई । उसके पश्चात 2:00 बजे से 5:00 बजे तक सभी कैडेट का वेपन ट्रेनिंग, ओपनिंग एंड क्लोजिंग, मौखिक परीक्षा , कंपास तथा ड्रिल की परीक्षा संपन्न हुई परीक्षा के प्राधिकारी अधिकारी कानपुर के 17 गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर नीरज नथानी जी तथा टू CTR के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम सरल रहे। संपूर्ण परीक्षा 57 यूपी बीएन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक पांडे के निर्देशन में सूबेदार मेजर नवीन कुमार ने संपन्न कराई ।
संपन्न हुई संपूर्ण परीक्षा हेतु परीक्षक के तौर पर कानपुर ग्रुप हेड क्वार्टर से 10 परमानेंट इंस्ट्रक्टर को परीक्षा संपन्न कराने हेतु भेजा गया था। परीक्षा में डीएसएन महाविद्यालय उन्नाव के ए.एन.ओ. लेफ्टिनेंट डॉ विपिन सिंह , आईटीआई के ए.एन.ओ. रवि रंजन बोर्ड के परीक्षक के तौर पर रहे । परीक्षा के दौरान स्वामी विवेकानंद कॉलेज के लेफ्टिनेंट नितेश तिवारी एवं चौधरी खजान सिंह महाविद्यालय के लेफ्टिनेंट अतुल शुक्ला तथा आदर्श बहादुर मौजूद रहे ।
आज दिनांक 16 फरवरी 2025 को डी.एस.एन. महाविद्यालय , उन्नाव
Leave a comment
Leave a comment




