*आर.टी.ओ अपडेट*
*साढ़ थाना क्षेत्र में आरटीओ प्रवर्तन की बड़ी कार्यवाही*
*एआरटीओ प्रवर्तन अंबुज के कुशल नेतृत्व में वसूला गया 3.12 लाख रुपिया जुर्माना*
*आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारियों ने साढ़ क्षेत्र में चेकिंग* *अभियान चला कर*
*बिना नंबर प्लेट,* *ओवरलोड एवं* *अनधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए 13 वाहनों को किया सीज*
*एआरटीओ प्रवर्तन अम्बुज ने साढ़ थाना क्षेत्र के अर्न्तगत हेलमेट, सीट बेल्ट और बिना एच.एस.आर.पी नम्बर प्लेट के संचालित वाहनो की चेकिंग को अंजाम दिया।*
*चेकिंग के दौरान सडको पर चलने वाले ऐसे ओवरलोड वाहन जिनको पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी।*
*साथ ही उनको जागरूक किया गया था कि यातायात नियमो का पालन करें।बावजूद इसके कुछ वाहन संचालको ने नियम विरूद्ध वाहन का संचालन किया।*
*ऐसे 13 वाहनो पर सीज की कार्यवाही की गई। और साथ ही साथ 3.12 लाख का जुमाना भी लगाया गया।*
*परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा के लिए सदैव समर्पित है।*
डिस्टिक हेड
राहुल दिवेदी की रिपोर्ट




