तालाब में डूबने से 7 वर्षीय बच्ची की मौत
बाँदा/- उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के मटोन्ध थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकापुरवा गांव में 7 वर्षीय मासूम बच्ची के तालाब में डूब जाने से मौत हो गई है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है की बच्ची सुबह से घर से खेलने के लिए निकली थी और जब वह देर तक घर वापस नहीं आई तो परिजन उसकी खोजबीन के लिए निकले तभी कुछ लोगों ने बताया कि तालाब में एक बच्ची की लाश तैर रही है। मौके पर परिजनों ने पहुंच कर शव की शिनाख्त की। ग्राम वासियों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह का कहना है की प्रथम दृष्टया तालाब में डूबने से बच्ची की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है वहीं मौत की खबर से मृतक बच्ची की मां का रो-रो करके बुरा हाल है परिवार में मातम छाया हुआ है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




