*कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का सराहनीय कार्य …*
टाइम्स एंड स्पेस न्यूज
कानपुर ब्यूरो राहुल द्विवेदी
*चोरों को चोरी किए गए माल के साथ 24 घंटे में किया गिरफ्तार..**
बताते चले मामला है जाजमऊ थाना क्षेत्र का जहां बीती रात चोरों द्वारा रिश्तेदारी में गए हुए परिवार के (खाली घर )में की थी चोरी पीड़ित द्वारा शिकायत देने के पश्चात शिकायत दर्ज कर 24 घंटे में तेज तर्रार *उप निरीक्षक रजनीश यादव, उप निरीक्षक अमित कुमार* उनकी टीम द्वारा 24 घंटे में चोरी का खुलासा कर माल किया बरामद….




