*कैंब्रिज स्कूल के सामने खुली मीट की दुकान बच्चों की भावनाओं को कर रही आहत*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
विकास बाजपेई(कानपुर)थाना क्षेत्र पनकी में रतनपुर अंतर्गत बनी मीट की दुकान कैंब्रिज स्कूल से निकलने वाले छोटे-छोटे बच्चों के लिए बदबू और गलत प्रेरणा का सूचक बनी हुई है,यहां कैंब्रिज स्कूल से निकलने वाले छोटे-छोटे बच्चे जब अवैध मीट की दुकानों को देखते हैं तो उनकी भावनाओं पर कुठाराघात होता है,जिस कारण अक्सर यहां से निकलने वाले छोटे-छोटे बच्चे भयभीत भी रहते हैं, जानकारी के अनुसार कैंब्रिज स्कूल से बिल्कुल सामने यह अवैध मीट की दुकान बीते कई सालों से संचालित हो रही है,नगर निगम और पुलिस की उदासीनता का परिणाम है कि छोटे बच्चों को इस अवैध मीट की दुकान की बदबू झेलनी पड़ती है, इतना ही नहीं हृदय से कोमल बच्चों को भी इस दुकान में यातनाएं सहते बेजुबानों को देखना पड़ता है,जिसका उनकी मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है!




