*फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हुई मोनालिसा,कार से खुद रिसीव करने आए असिस्टेंट डायरेक्टर।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
* बाॅलीवुड तड़का :- प्रयागराज महाकुंभ में अपनी नीली आंखों के कारण चर्चित हुई मोनालिसा भोंसले अब फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ की शूटिंग के लिए महेश्वर से मुंबई रवाना हो गई हैं।
* फिल्म के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के असिस्टेंट महेंद्र लोधी खुद उन्हें लेने मध्य प्रदेश के महेश्वर पहुंचे।
लोधी ने मोनालिसा के परिवार से बातचीत की और फिर उन्हें सुरक्षित मुंबई के लिए रवाना किया।*




