*डीएम साहिबा हमारी मदद करे हमारा परिवार गरीबी से जूझ रह है*
बांदा। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे पीड़ित परिवार आर्थिक मदद सहायता के लिए डीएम को लिखित पत्र देकर बताया की मामला सुमन पत्नी प्रमोद निवासी ग्राम भदेदू थाना बबेरू, जिला बांदा, पीड़िता के पति प्रमोद पुत्र राम भगवान आर्थिक तंगी के चलते 4 फरवरी को दिन के लगभग 11 बजे घर के बाहर रामकिशोर पटेल खेत में खड़े बबूल के पेड़ में अपने गमछे को बांधकर फांसी लगा लिया, जिससे मेरे पति की मृत्यु हो गई। पीड़िता के तीन लड़कियां व एक लड़का है। जिनका भरण पोषण पहले भी नहीं हो पा रहा था,अब घर के मुखिया की मृत्यु हो जाने से अब अत्यन्त दुर्लभ हो जायेगा। पीड़िता ने बताया कि घर के भरण पोषण के लिए मेरा पति गांव व ब बाहर सूरत में मजदूरी करता था परंतु सभी का ठीक से भरण पोषण ना कर पाने के कारण व आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर अपना जीवन ही समाप्त कर दिया। अब हम सभी लोगों का कोई सहारा नहीं है, खेती भी नहीं है, जिससे हम सभी लोग अपना भरण-पोषण कर सके हमारी शासन प्रशासन से मांग है कि हमारी आर्थिक मदद सहायता करें जिससे हम लोगों के खाने पीने के लिए मिल सके ।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




