कबड्डी खेलकर महापौर ने प्रतिभागियों का बढाया उत्साह
प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण बढी युवाओं में खेल-कूद के प्रति जागरूकता- प्रमिला पाण्डे
कानपुर नगर, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा रविवार को किदवई नगर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिमसें मुख्य अतिथ के रूप में नगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने प्रतिभागियों के साथ कबड्डी खेलकर जहां उनका उत्सा वर्द्धन किया तो वहीं उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खेलों इंडिया कार्यक्रम के कारण युवाओं में खेल-कूद के प्रति जागरूकता बढी है।
रविवार को किकदवई नगर में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कबडडी प्रतियोगिता का उद्धघाटन महापौर प्रमिला पाण्डेय तथा विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। महापौर ने महिला प्रतिभागियों के साथ कबडडी खेल कर उनका उत्साह बढाया। इस दौरान उन्होने कहा कि प्रधानमत्री के खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण युवाओं में खेल-कूद के प्रति जागरूकता बढी है तो वहीं इसके कारण ही एशियन गेम्स में भारत के खिलाडियों ने सौ से अधिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होने कहा कि युवाओं में खेल भावना बढाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जिला स्तर पर कबडडी प्रतियोगिता आयोजन का कार्यक्रम बनाया है, जिससे ग्रामीण आंचलों के युवाओं को प्रोत्साहन मिल सके और वह भी देश के गौरव बन सकें।
कबड्डी खेलकर महापौर ने प्रतिभागियों का बढाया उत्साह
Leave a comment
Leave a comment