* शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें *
*===================================10/02/2025*
*1* परीक्षा पे चर्चा- PM की स्टूडेंट्स को सीख, कहा- सबके पास 24 घंटे, पढ़ाई न करने का बहाना न बनाएं, टाइम मैनेजमेंट सीखें
*2* परीक्षा पे चर्चा- PM की स्टूडेंट्स को सीख, किसानों जैसी डाइट लें, टाइम मैनेजमेंट सीखें; टार्गेट ऐसा बनाएं जो पहुंच में हो, पकड़ में नहीं
*3* क्रिकेटरों का उदाहरण देते हुए पीएम ने छात्रों को दबाव पर ध्यान न देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह बल्लेबाज स्टेडियम में नारे और शोर को अनदेखा करके गेंद पर ध्यान केंद्रित करता है, उसी तरह छात्रों को भी दबाव के बारे में सोचने के बजाय पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
*4* परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बच्चों को खाने-पीने के बारे में अहम टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि बच्चों को अपने भोजन को अच्छी तरह से चबाकर खाना चाहिए, कम से कम 32 बार। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों को कौन से खाद्य पदार्थ खाना चाहिए और किनसे बचना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कब और क्या खाना उचित है।
*5* PM मोदी फ्रांस और अमेरिका दौरे पर रवाना, बोले- ट्रम्प से मिलने के लिए उत्साहित; साझेदारी को बढ़ावा देना एजेंडे में शामिल
*6* बजट सत्र का सातवां दिन, सोनिया गांधी राज्यसभा में बोलीं- 14 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून से वंचित, सरकार जल्द से जल्द जनगणना करवाए
*7* सुखोई समेत लड़ाकू विमानों की गर्जना से गूंजा बंगलूरू; राजनाथ सिंह बोले- ये पराक्रम का महाकुंभ
*8* बेंगलुरू में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर एयरो इंडिया 2025 का 15वां संस्करण का समारोह चल रहा है। जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित भी किया है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने वैश्विक अनिश्चितताओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एक बड़े देश के तौर पर भारत हमेशा शांति और स्थिरता का हिमायती रहा है
*9* राष्ट्रपति ने महाकुंभ में डुबकी लगाई, सूर्य को अर्घ्य दिया, हनुमान मंदिर भी जाएंगी; भीड़ के चलते संगम स्टेशन बंद करना पड़ा
*10* प्रयागराज में कई किलोमीटर भीषण जाम, आने-जाने के सारे रास्तों पर बुरा हाल; गाड़ियों में कैद हैं लोग
*11* राहुल गांधी जैसे नेता हैं बर्बादी की वजह, दिल्ली चुनाव पर पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जमकर निकाली भड़ास
*12* 70 में से 31 विधायक दागी, भाजपा के सबसे अधिक; 64 फीसदी नए विधायकों के पास स्नातक डिग्री,
पिछली बार यही संख्या 43 थी। पार्टी के हिसाब से देखें तो भाजपा के 48 विधायकों में से 16 और आप के 22 विधायकों में से 15 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा के सात और आप के 10 विधायक गंभीर आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं
*13* बढ़ती बुजुर्ग आबादी से निपट ही नहीं पा रहा चीन, 2013 के मुकाबले आधी शादियां; सारी कोशिशें फेल
*14* सोना पहली बार ₹85 हजार के पार, 41 दिनों में ₹9206 कीमत बढ़ी; इस साल दाम 90 हजार तक जा सकते हैं
*15* राजस्थान में तापमान 33° पहुंचा, MP में ठंड कम, हिमाचल में अगले 2 दिन बारिश-बर्फबारी; फरवरी के आखिरी हफ्ते से गर्मी शुरू होगी
*16* डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वॉर के बीच रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, आम भारतीयों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़ , डोनाल्ड ट्रम्प ने स्टील और एल्यूमीनियम के आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान करने वाले हैं, माना जा रहा है कि इस फैसले का असर भारत पर भी पड़ सकता है
*17* एफआईआई के पास 800 अरब डॉलर के भारतीय शेयर, रिपोर्ट ने बताया- लगातार हो रही बिकवाली का बाजार पर असर?हालांकि, अगर उनकी बिकवाली जारी रहती है तो यह भारतीय बाजार के लिए जोखिम का कारण बन सकता है। शेयर बाजार से जुड़ी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है
*18* भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 700 से उपर निफ्टी 200 अंको के उपर गिरावट के साथ कर रहा है कारोबार, मिडकैप इंडेक्स में भी बड़ी भारी गिरावट




