*प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकराईं,चालक की मौत दो महिलाएं गंभीर घायल*
बाँदा/- जनपद बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र में बांदा रोड बंशी पूरवा मोड़ के पास से दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जनपद आगरा निवासी प्रियांशु अपने परिवार के साथ महाकुंभ प्रयागराज से स्नान करके वापस लौट रहा था, बबेरु बांदा लौटते समय सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार वैगनआर जा टकराई जिससे मौके में ही कार चला रहे हैं प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई ।और कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई और रेस्क्यू कर कार के अंदर फंसी दो महिलाओं को निकालकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने कार चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कानपुर फतेहपुर होकर प्रयागराज जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी जाम के चलते महाकुंभ श्रद्धालु बांदा से होकर निकल रहे हैं। इस घटना में सीओ ट राजीव प्रताप ने बताया कि मृतक प्रियांशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । दोनों महिलाओं की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा कर डॉ के द्वारा उपचार करवाया जा रहा है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




