कानपुर जरीब चौकी रेलवे क्रासिंग पर त्रिशूल के आकार का पुल बनाने की कवायद तेज हो गई है। शासन ने प्रोजेक्ट की डिजाइन और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को मंजूर कर दिया है। लोक निर्माण विभाग की प्रमुख अभियंता समिति की मंजूरी के बाद ही प्रोजेक्ट को वित्तीय स्वीकृति के लिए वित्त विभाग की वित्त एवं व्यय समिति के पास भेजा गया है। वहां से मंजूरी के बाद परियोजना के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा। इस पुल के निर्माण के लिए कुल 84 इमारतों का अधिग्रहण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम की ओर से नामित कंसलटेंट ने इन इमारतों की सूची तैयार की शासन को भेज दी है।
जरीब चौकी क्रासिंग बंद होने की वजह से लगने वाले जाम से जीटी रोड पर भी यातायात प्रभावित होता है। अनवरगंज- मंधना रेल रूट पर हर दिन 50 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। परिणाम स्वरूप बार-बार क्रासिंग बंद होती है। कई बार क्रासिंग आधे से पौने घंटे तक बंद हो जाती है। परिणाम स्वरूप जीटी रोड पर तेजाब मिल कैंपस की ओर जाने वाले मोड़ तक जाम लग जाता है। जाम की समस्या से निजात के लिए ही यहां ओवरब्रिज के निर्माण की योजना तैयार की गई। सेतु निर्माण निगम ने पिछले माह प्रोजेक्ट रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग मुख्यालय को भेजी थी।
वहां प्रोजेक्ट रिपोर्ट का परीक्षण प्रमुख अभियंता की अध्यक्षता वाली समिति ने की। समिति ने प्रोजेक्ट को उपयुक्त पाया तो वहां से फाइल बजट की स्वीकृति के लिए वित्त एवं व्यय समिति को भेज दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि इसी माह आने वाले प्रदेश सरकार के बजट में प्रोजेक्ट के लिए धनराशि मंजूर हो जाएगी। इस ओवरब्रिज के निर्माण पर 353 करोड़ रुपये खर्च आएगा।
84 इमारतों का अधिग्रहण किया जाएगा। कुल 37 सौ वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण होना है। यहां 64.500 रुपये सर्किल रेट है। इसी के अनुरूप मुआवजे का निर्धारण होगा। जरीब चौकी के चारों ओर चार चार सौ मीटर तक जमीन चिह्नित की गई है। यह ओवरब्रिज फोर लेन का बनेगा लेकिन सीसामऊ की ओर जो मार्ग घंटाघर की तरफ जा रहा है उसे हिस्से को दो लेन बनाया जाएगा। जीटी रोड पर सिटी तेजाब मिल कैंपस मोड़ और रावतपुर की तरफ बाबा सिंह ढाल के पास इसे उतारा जाएगा।
Report
Govind Mishra
Reporter




