काकादेव थानाध्यक्ष मनोज सिंह परिहार अपराध व अपराधियों के लिए बने काल
टाइम्स एंड स्पेस चैनल
कानपुर ब्यूरो राहुल द्विवेदी
कानपुर
काकादेव थानाध्यक्ष मनोज सिंह परिहार अपराध व अपराधियों के लिए बने काल
इसी कड़ी में दबोचा गया वांछित अपराधी
वांछित अभियुक्त होने के बावजूद अभियुक्त खेल रहा था पुलिस से आंख मिचौली
पकड़ा गया शातिर सोनू वर्मा शास्त्री नगर नकली पान मसाला बनाने का काम करता था
जो पुलिस के छापेमारी में छत से कूद कर फरार हो गया था
अभियुक्त सोनू वर्मा को विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय
काकादेव थानाध्यक्ष मनोज सिंह परिहार वा व.उप निरीक्षक मुकेश कुमार उप निरीक्षक मंजेश कुमार हे.का. रंजीत कुमार शर्मा के संग किया यह सराहनीय कार्य




