कानपुर
*आख़िर कौन था ये व्यक्ति जिसने कानपुर पुलिस में बनाया दहशत का माहौल*
*पनकी थाना अन्तर्गत क्षेत्र शताब्दी नगर की तरफ़ जाने वाली सड़क पॉवर हाउस के निकट पुलिस में दिखा खौंफ*
*व्यस्त रहने वाले चौराहे पर अक्सर लगा रहता है भीषड़ जाम, वही पनकी थाना पुलिस प्रशासन दे रही थी अपनी ड्यूटी, और भीषड़ जाम को हटवाने का काम कर रही थी*
*तभी शताब्दी नगर सड़क की तरफ से पनकी मंदिर की तरफ़ जाने वाले मार्ग पर लाल रंग की कार में बैठे तीन युवकों को गलत तरीके से कार चालने और जाम की स्थिति ख़राब न करने के लिए पुलिस ने रोका*
*युवक तत्काल कार से उतर कर वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा और पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह से भी फ़ोन पर बात की, फिर भी पुलिस प्रशासन से अभद्र भाषा का प्रयोग कर किया माहौल ख़राब,वहीं कई एस आई पुलिस सहित जिम्मेदार चौकी प्रभारी भी थे मौजूद*
*कई बार वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाले को खड़े देखती रही कानपुर पुलिस कमिश्नरी की पुलिस और खाकी को हिदायत देते हुए निकल गया*
*आखिर क्यों खाकी नहीं कर पाई उस व्यक्ति पर कार्यवाही, जहां पुलिस सिर्फ़ शक के आधार पर या फ़िर किसी के कहने पर गंभीर धाराओं में दर्ज़ करती है मुकदमे वही पनकी पुलिस खड़े हो कर बनी रही मूकदर्शक*
*जहां कानपुर कमिश्नर अखिल कुमार के नेतृत्व में कानपुर कमिश्नरी में चौतरफा पुलिस अपराध और अपराधियो पर कर रही है वार, वही देर रात पुलिस उस व्यक्ति के सामने बनी रही मूकदर्शक
कानपुर ब्यूरो
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




